Thursday, September 4, 2008

Kahani


Ek kahani hai pyari si,
Zara lagti hai nyari si;
Imagination uska dilo deemagh me karte karte,
Sab bhool kar bus kahani sunte sunte;
Hum bhi usme shumaar ho jate hain,
Mano hum bhi usi khayal me kho jate hain;
Kabhi wapas ate hain kahani se,
Kabhi door jate hain haqeeqat se;
Zara charpai se utar ke dekho to,
Mano udan khatole pe sawari thi apni;
Jalti mombattiyon ki taraf nazar phero to,
Laghta hai kisi mehel me bisat ho apni;
Charo taraf andhera hai zara dekho to,
Jagte armanon ko kahani ke sang age badhne do;
Shehzade to ab hum hain chalo rehne bhi do,
Qute princess ki talash hame karne to do;
Us mahal ka pata batao to zara,
Jahan rehti ho pyari si princess bhi bhala;
Lekin kahani me to twist zaroori hai Shehzade,
Use pana itna aasan nahi hai mere ladle;
Bahut mehnat karni hogi apko,
Jo pana hai pyaari si princess apko;
Lekin usse Pehle kahani se rajkumar,
Wapas a gaye phir se janab;
Is baar princess nahi mummy thin samne,
Dhoodh pee lo beta phir jana princess ko lane;
Raat hoti gayi aur dil me toofan sa tha,
Layen kisi tarah princess ko ye armaan bhi tha;
Akhon me princess ko pane ke khwab ke sath,
Neendiya ne diya uska khoob sara sath;
Ab imagination ne apna rukh badla,
Unreality se khabon ki taraf apna steering moda;
Dil me tamannaon ka khumar jagne laga,
Gradually rajkumar ko sapna nazar ane laga;
Sapne me wo le ke uthe talwar,
Khud ko samajh ke bahut hi balwaan;
Rukh kiya apna khatole ki taraf,
Aur ja pahunche miss princess tak be khatak;
Princess bhi soyi hui thi neendon me,
Naram se bistar pe gum thi khabon me;
Khabon me uske bhi tha rajkumar,
A raha use lene udan khatole me sawar;
Jagaya usne pyari si bulbul ko dheeme se,
Ao jao ki yehi moment hain mohabbat ke;
Sawar hoke dono ud chale us sone ki chidiya pe,
Kabhi na khatam hone wali khabon ki duniya me;
Ab wo sath they aur nahi liktey they ek dusre ko love letter,
And prince and princess lived happily ever after

Tuesday, September 2, 2008

वक्त



वक्त ले उड़ा वो लम्हें हमें पीछे छोड़ के,
सदा ज़िन्दगी की यादें है अब दिल में.
होश तो था ही कहाँ जो संभलते,
कदम थे ही कहाँ ज़मीन पे जो ठहेरते.
निशान रह गए बस बाकि कुछ भी नही,
धूल ही धूल है कोई चमक ही नही.
सुखी ठुकराई पत्तियों की उड़ने की आवाज़ तो है,
सब्ज़ पत्तियों की नमी की जैसे कमी सी है.
छुटा हुआ वक्त हमें खींचता है अपनी तरफ़,
साहिल पे लिखे लम्हों को होटों पे बुलाता है हर हरफ.
पानी का रंग अब तो फीका सा है,
रेत हलकी है और पानी भरी सा है.
रौशनी का इंतज़ार है तो लेकिन,
तेज़ हवा न अ जाए बन के नागिन.
दस लेगी हवा रौशनी को ऐसे,
मानो जलते चिराघ को भुझाते हों जैसे.
तेज़ मंझे पे चलके पहुंचना है पतंग पे,
पीले चाँद को लाना है अब ज़मीन पे.
हूरे बहार को लाना है अब वापस,
गुले गुलज़ार से महकाना है हर आंगन.
फिर तो हम वक्त पे सवार होंगे और उड़ जायेंगे बस,
जैसे मिल गई हो मंजिल हमें और मंजिल को हम.
पानी तो अब तेज़ बहेगा और नदी भी रहेगी खुश,
खुशियों का खुमार होगा और दूर रहेगा दुख.
फिर हम सो जायेंगे लेके सुकून की साँस,
और ज़िन्दगी भर हम देंगे एक दूसरे का साथ.

Monday, September 1, 2008

जस्बात



युहीं चलते हुए बरसों गुज़र गए,
तुम्हे हस्ते हुए देख हम तो बदल गए;
अब याद नहीं की तेज़ कदम कब थे,
तुम्हारे साथ ज़िन्दगी के रुख ही बदल गए;
आँखों को बंद करते ही हमारे सामने आ गए,
तबस्सुम अब होटों पे खिलते चले गए;
स्याह दिल में कुछ सफ़ेद धब्बे भी थे,
खवाबों में आप हमारे साये बन गए;
कबसे जलते हुए हम तो राख हो गए,
सोते हुए राख आखों का काजल बन गए;
अब फ़िक्र नहीं की आखों में कभी आंसू भी थे;
दिल के जस्बात आज होटों पे आ गए।

वो राह



सामने नज़र आता वो रास्ता अब सुना सा है,
क़दमों के निशान भी मिट चुके;

धूल भी उड़ते परहेज़ करती है,
दरख्तों के दम भी टूट चुके;

वो राह पहले जैसी अब तो नही है,
सड़क किनारे सामान बेचते लोग फ़ना हो चुके;

हवा का दम तो घुट चुका है,
मोटरों के धूवों में साइकिल खो चुके;

हर तरफ़ का रंग अब बदला सा है,
उस राह के सारे मौसम जा चुके;

सुखी डाली आपस में टकरा के आवाज़ करती है,
आवाजों के डर से सारे सूखे पत्ते जल चुके;

आग लगी नही, लगाई गई है,
पानी को रेत अपने में जज्ब कर चुके;

हरियाली अब आखों के बहते आंसू में रहा करती है,
रोशनी के अंधेरों से सब सहम चुके;

फिर भी दिल उस राह को याद करता है,
चाहे जितने अरसे बीत चुके;

तमन्नाओं का ख्वाब अब तक सजा हुआ है;
शायद किस्मत वो दास्तान फ़िर से दोहरा सके

Sunday, August 31, 2008

लहरें


आवाज़ दे कर छिप न जाना कहीं पे,
की ये दिल ढूंढे तुम्हे बार बार;

सूरज की किरणों का आँचल सजा के,
सागर की लहरों को बना लूँ मै यार;

दिया है दोबारा से दस्तक साहिल पे,
की टकराके किया है लहरों ने प्यार;

बहता है पानी प्यासे से रेत पे,
कभी दूर कभी पास पास;

अरमां कभी दिल में बन के बिगड़ के,
तैरते रहे उस कश्ती के साथ;

आयेगा कभी आखों में मोहब्बत से भर के,
ले जाएगा मुझे समंदर के उस पार;

इंतज़ार में उसके न जाने कबसे,
आंसू भी घुलते रहे लहरों के साथ;

छूती हैं लहरें आगोश में भर के,
की देती हैं एक अलग सा एहसास;

पानी में पुकारती हैं मौजें खुशी से,
की लहरों की दुनिया है ही लाजवाब.